Republic Day 2022 : राजपथ पर पहली बार 1955 में हुई थी परेड, PAK गवर्नर थे अतिथि | वनइंडिया हिंदी

2022-01-26 206

The whole country celebrates the republic with gaiety. The parade held on Rajpath every year in Delhi has always been the center of attraction. In the year 1950, the first Republic Day was organized at Irwin Stadium. Dr. Sukarno as the first President of Indonesia. The chief guest attended the program.After this, till 1954, the Republic Day parade was held at 3 different places in Delhi, Kingsway, Red Fort and Ramlila Maidan. From the year 1955, the parade started on Rajpath every year. At that time the Rajpath was called 'Kingsway'. Held in the year 1955 The Governor General of Pakistan Malik Ghulam Mohammad was the chief guest at the ceremony.

पूरा देश गणतंत्र को हर्षोल्लास के साथ मनाता है.दिल्ली में हर साल राजपथ पर होने वाली परेड हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहती आई है.साल 1950 में पहला गणतंत्र दिवस इरविन स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था.इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति डॉ. सुकर्णो बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे.इसके बाद 1954 तक गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में 3 अलग-अलग जगहों किंग्सवे, लालकिला और रामलीला मैदान में हुई थी.साल 1955 से परेड हर साल राजपथ पर होने लगी.उस वक्त राजपथ को 'किंग्सवे' कहा जाता था.साल 1955 में आयोजित समारोह में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद मुख्य अतिथि थे.

#RepublicDay2022 #Rajpathparade #26thjanuary

Republic Day 2022, First Republic Day parade of India at Rajpath, parade of India at Rajpath, 26th january, 73rd Republic Day of India, गणतंत्र दिवस 2022, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, भारत का 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर साल 1955 में हुई थी पहली परेड, राजपथ पर हुई थी पहली परेड, राजपथ पर हुई पहली परेड में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद मुख्य अतिथि थे, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires